राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ जिले में दुष्कर्म के एक आरोपी और उसके दो साथियों ने रेप पीड़िता को गोली मारी और उस पर गंडासे से हमला कर दिया। इस हमले मे पीड़िता और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।वही राजेंद्र यादव को उसके कर्मो के फल की सजा ईश्वर ने दी। भागते समय ट्रैन की चपेट मे आने से उसके दोनों पैर कट गए।
रेप पीड़िता और उसके भाई को आरोपियों द्वारा गोली मारे जाने पर राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “राजस्थान में बेटियों के साथ ऐसा जघन्य अपराध हो ये बिल्कुल स्वीकार नहीं है। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार इस संबंध में सतर्क है। अगर कोई ऐसा करेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव का सोमवार को जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक पैर कट गया।दूसरे को डॉक्टरों द्वारा काटना पड़ा।