मध्यप्रदेश शाजापुर

दस माह से नहीं मिला पुजारियों को मानदेय: कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की शिकायत, जल्द ही समस्या के निस्तारण की मांग

कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता

बीते दस माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान पुजारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। शाजापुर पहुंचे पोलायकलां तहसील के पुजारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर बताया कि सभी पुजारी तहसील पोलायकला के कई मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं।

जिसके लिए शासन के तरफ से मानदेय दिया जाता है। हालांकि अप्रैल 2023 से हमारा मानदेय रोक दिया गया है। जबकि अन्य तहसील के पुजारियों को मानदेय मिल चुका है। ज्ञापन में बताया गया है कि कई पुजारियों के नाम पोर्टल पर नहीं चढ़ाए गए हैं। मंदिर की भूमि पर खेती करने के लिए खाद, बीज भी सोसाइटी की तरफ से नहीं दिया जा रहा है। साथ ही पुजारियों को kcc कार्ड की भी सुविधा भी नहीं दी जा रही है। ज्ञापन में मानदेय दिलाए जाने की मांग की गई है।

About The Author

Related posts