छिन्दवाडा : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023
कलेक्टर एवं पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा क्रमांक-एक की विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा क्रमांक-एक के कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में समिति सदस्य सचिव एवं प्राचार्य डॉ.हरिप्रसाद धारकर, शिक्षाविद डॉ.युवराज पाटिल व डॉ.आर.के.मिश्रा, सांस्कृतिक क्षेत्र से डॉ.श्रीपाद अरोनकर, अभिभावक सदस्य, डॉ.आलोक यादव, श्रीमती सुनीता ठाकुर, श्रीमती श्वेता मिश्रा, श्री भगवंत कराडे, विशिष्ठ डॉक्टर डॉ.विवेक नागपुरे व डॉ.सी.एम.गेडाम, तकनीकी सदस्य श्री विवेक चौहान और शिक्षक प्रतिनिधि श्रीमती अमिता सक्सेना व श्री प्रकाश कोष्टा उपस्थित थे ।
कलेक्टर एवं पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा क्रमांक-एक की विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री पुष्प ने विद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी विकसित करने और कक्षा 6वीं से ही विद्यार्थियों को केरियर काउंसलिंग प्रदान करने के लिये कहा । उन्होंने इस अवसर पर पूर्व छात्रों का डाटा बेस तैयार करने और उसका विद्यालय की उन्नति में सहयोग लेने पर भी जोर दिया। उन्होंने गहन विचार-विमर्श के बाद शैक्षणिक, आधारभूत संरचना, वित्तीय व प्रशासनिक क्षेत्र में किये जाने वाले विकास कार्यों का अनुमोदन करते हुये अनुमति प्रदान की ।
विद्यालय प्राचार्य व समिति सचिव श्री धारकर ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया । वरिष्ठ अध्यापक श्री बिपिन झा ने 28 अप्रैल 2023 को संपन्न समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन के संबंध में अवगत कराया और श्रीमती अनुराधा तिवारी व श्रीमती सोनू वर्मा द्वारा विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया । प्राचार्य व विद्यालय की विद्यार्थी परिषद् द्वारा सभी गणमान्यों का ग्रीन स्वागत किया और श्री रविन्द्र उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के सर्वश्री बिपिन झा, नीलेश अग्रवाल, रविन्द्र उपाध्याय, पुष्पा नायडू, कपिल साहू, पूजा उपाध्याय, दौलत नागवंशी और विकास साहू भी उपस्थित थे।