बुरहानपुर मध्यप्रदेश राजनीति रोजगार

बुरहानपुर के ग्राम बडी में आजादी से लेकर आज तक नहीं बिजली की सुविधा, झापड़ से या जनरेटर से कर रहे सिंचाई किसान

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत ग्राम बडी में आजादी से लेकर आज दिनांक तक सिंचाई हेतु किसानों को कई सांसद,विधायक कई अधिकारी के चक्कर खाने के बाद भी आज दिनांक तक लाइट की सुविधा नहीं मिल पाई है.

वह अपना सिंचाई झापड़ से या जनरेटर के माध्यम से कर रहे हैं परंतु उनकी एक नहीं मानी जा रही है ऐसे में गांव का दौरा करने जब भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी पहुचे तो ये सारी बाते सामने आई है ।

इसी के चलते हुए आज जनसुनवाई के माध्यम से मान्य कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें इन किसानों की समस्या का हाल मांगा गया मान्य कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इनका मेरा काम किया जाएगा इस दरमियान उपस्थित कुर्बान रमजान तडवी यूनुस शितरु,सलदार तड़वी,जुम्मा, साबिर, आदि उपस्थित थे

About The Author

Related posts