जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।रामकोला,
कुशीनगर। थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 विक्रमादित्य नगर के जयप्रकाश तिवारी के घर में जेवर व नगद चोरी होने की मामला प्रकाश में आया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि भीषण गर्मी होने के वजह से बरामदे में सो गए थे।
जब उनकी नींद सुबह खुली तो घर के अंदर दूध निकालने के लिए बाल्टी लाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद मिला जब दरवाजा नहीं खुला तो पीछे के रास्ते जाकर घर का नजारा देखा तो दंग रह गए पूरे कमरे की सामान इधर-उधर बिखरे हुए मिले और रूम के दरवाजे के ताले टूटे हुए मिले देखते ही देखते यह खबर आग की तरह पूरे नगर में फैल गई ।
उनका कहना है कि अज्ञात चोरों द्वारा छत के रास्ते मकान में घुसकर सभी कमरे के लाकर पेटी बॉक्स को तोड़ कर नगदी समेत जेवर की चोरी हुई है।इस संबंध में पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए पूछताछ और जांच में जुट गई है।