मंदसौर

गरोठ। दो किसानों के खेत में अचानक आग लगने से एक बीघा से अधिक के गेंहू जले

गरोठ बोलिया रोड नगर से जुड़े दो किसानो के खेत मे अचानक आग लगने से एक बीघा से अधिक के गेंहू जलकर राख

कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ,

फसल जलकर खाक किसान के 15 से 20 क्विंटल गेहूं का नुकशान हो गया.बोलिया रोड स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर के समिप किसान के गेंहू की फसल मे तेज गर्मी के समय अचानक लगी आग किसान राकेश पुत्र भवानी शंकर कुलमोदिया ने बताया की हमारे ओर खेत से जुड़े किसान प्रकाश पुत्र नरसिंहलाल कुलमोदिया निवासी बोलिया रोड सर्वे नंबर 3510 और

3509 में गेंहू की ख़डी फसल मे अचानक लगी आग से किसान को हजारों का आर्थिक नुकशान किसान राकेश ने बताया की समय पर फायर गरोठ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड सहित आस पास के कुए से मोटर चालू कर आग पर काबू पाया और आस पास के खेतो से किसानो की मदद से जल्द बुझाने का प्रयास किया लेकिन फिर भी तेज गर्मी के समय भयंकर आग ने खेत मे गेंहू फसल जला दी।

आग पर काबू पाया फिर भी किसान की एक बीघा करीबन गेंहू का भारी नुकशान से साल भर की मेंहनत बर्बाद हो गई आग बुझाने के प्रयास मे किसान राकेश के पैर भी जल गए।

किसान द्वारा सुचना देकर मोके पर हल्का पटवारी को बुलाया जिनके द्वारा किसान के आर्थिक नुकशान की पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारी को प्रेषित की किसान द्वारा भरण पोषण के लिए। शासन से जल्द सहायता हेतु मुआवजा की मांग की गई।

About The Author

Related posts