दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
ट्रैफिक पुलिस की ‘गांधीगिरी’, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वालों को दिए फूल लोगों से की अपील पुलिस की ओर से हेलमेट लगाने वाले वाहन चालक और सीट बेल्ट लगाने वाले चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।
दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट नहीं लगाए थे। पुलिस ने उन्हें भी गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की यातायात पुलिस ने राजगढ़ चौराहा पर चलाया रोको टोका अभियान।
हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाए हुए लोगों को फूल देकर सम्मानित किया। और लोगों को हेलमेट लगाने की समझाइश दी।