धार मध्यप्रदेश

नानी के घर छुट्टियांं मनाने आई दो नाबालिग बच्चियों की नर्मदा में डूबने से मौत,नानी के घर छुट्टियांं मनाने आई दो नाबालिग बच्चियों की नर्मदा में डूबने से मौत,


कबीर मिशन समाचार-रिपोर्ट पवन सावले


नाविको ने कडी मशक्‍कत के बाद निकाले शव
नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई थी दोनों बहने


धार, धामनोद। ग्राम खलघाट में एसीडब्‍लयू ब्रिज के पास बने पीथमपुर फिल्‍टर प्‍लांट के पास नहाने गई ग्राम साला की दो नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों की नाबालिग इंदौर की निवासी है और छुट्टी होने से अपनी नानी के घर रहने आई थी। घटना के दौरान नाविको ने कडी मशक्‍कत के बाद दोनों बच्चियों को पानी से निकाल लिया था। नाविक दोनों नाबालिग को धामनोद के
शासकीय अस्‍पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

नानी के घर छुट्टियांं मनाने आई दो नाबालिग बच्चियों की नर्मदा में डूबने से मौत, -रिपोर्ट पवन सावले नाविको ने कडी मशक्‍कत के बाद निकाले शव नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई थी दोनों बहने धार, धामनोद। ग्राम खलघाट में एसीडब्‍लयू ब्रिज के पास बने पीथमपुर फिल्‍टर प्‍लांट के पास नहाने गई ग्राम साला की दो नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। दोनों की नाबालिग इंदौर की निवासी है और छुट्टी होने से अपनी नानी के घर रहने आई थी। घटना के दौरान नाविको ने कडी मशक्‍कत के बाद दोनों बच्चियों को पानी से निकाल लिया था। नाविक दोनों नाबालिग को धामनोद के शासकीय अस्‍पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्‍टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। नानी के घर छुट्टियां बनाने आई थी जिले के धामनोद थाना अंतर्गत ग्राम खलघाट में एसीडब्‍ल्‍यू ब्रिज के पास पीथमपुर का फिल्‍टर प्‍लांट है। ग्राम साला की नाबालिग बच्चियां दोपहर के समय नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई। दोनों को डूबने देख नजदीक के नाविको ने पानी से निकालकर धामनोद के शासकीय अस्‍पताल में भिजवाया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। दोनों की बच्चियां इंदौर की निवासी होकर ग्राम साला में नानी के घर छुट्टियां मनाने आई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया।

About The Author

Related posts