उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन। मतगणना कक्षों में 4-4 सीसीटीवी कैमरे से रहेगी नजर।

कबीर मिशन समाचार
उज्जैन मध्यप्रदेश

आरओ, एआरओ के अलावा मोबाइल अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

,

विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत हुए मतदान की मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में होगी। मतगणना स्थल पर की गई सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल के बाहरी क्षेत्रों एवं अधिकारी-कर्मचारियों, अभ्यर्थियों, गणना एजेन्ट आदि के प्रवेश द्वार तथा जिले की समस्त सातों विधानसभा क्षेत्रों के गणना कक्षों का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर जहां कमी दिखी, वहां सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतगणना कक्षों में प्रत्येक गणना कक्ष में चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिससे सम्पूर्ण प्रक्रिया की नजर रहेगी। साथ ही मतगणना कक्ष के बाहर से लेकर स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम मशीन को लाने तक की निगरानी हेतु कैमरे लगाये गये हैं। मतगणना कक्षों में मोबाइल अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे केलकुलेटर आदि ले जाना पूर्णत: प्रतिबंध रहेंगे।

,

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सम्बन्धित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की चूक न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये और निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। गणना एजेन्टों एवं अभ्यर्थियों तथा मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के मतगणना कक्षों में जाने के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है। साथ ही फ्लेक्स लगाकर एरो के माध्यम से सूचित किया गया है। कलेक्टर ने गणना कक्षों में टीवी, फोटोकापी मशीन, माईक सिस्टम, कम्यूियटर, विद्युत व्यवस्था आदि का बारिकी से निरीक्षण किया और सम्बन्धितों को निर्देश दिये। जिन मतगणना कक्षों में सम्पूर्ण तैयारी में कहीं कमी दिखी, उस पर सम्बन्धित आरओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शाम तक व्यवस्था पूर्ण की जाये। महिदपुर एवं उज्जैन उत्तर के गणना एजेन्ट, अभ्यर्थी तथा उज्जैन दक्षिण, तराना, बड़नगर विधानसभा के अभ्यर्थी एवं गणना एजेन्ट का प्रवेश देवास एवं इन्दौर रोड के बीच का जो मेन रोड से इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे वाले रोड से प्रवेश रहेगा। इसी तरह घट्टिया एवं नागदा-खाचरौद विधानसभा के अभ्यर्थी एवं गणना एजेन्ट का प्रवेश इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने से होते हुए समीप से प्रवेश दिया जायेगा। इसी के पास में अधिकारी-कर्मचारियों की इंट्री रहेगी।

,

उल्लेखनीय है कि इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना कक्षों में मतों की गणना का कार्य होगा। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद की मतगणना कक्ष क्रमांक एफ-10 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर की कक्ष क्रमांक एनजी-01 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना की कक्ष क्रमांक-एनजी-04 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया की कक्ष क्रमांक एफ-18 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर की कक्ष क्रमांक एनएफ-04 में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण की कक्ष क्रमांक एफ-06 में और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर की मतगणना कक्ष क्रमांक ईएलएक्स-08 में होगी।

,

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन तथा सम्बन्धित विधानसभा के आरओ, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

About The Author

Related posts