कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ
भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याण महोत्सव के तहत जैन स्थानक मंदिर से श्रीश्वेतांबर जैन समाज द्वारा सुबह पालकी यात्रा और चल समारोह निकाला गया, जिसका नगर के
विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। सुबह श्री श्वेताम्बर जैन समाज चल समारोह में प्रकाश छाजेड़, राजेश चौधरी राजेश सुराना, नरेंद्र सुराणा, कमलेश सुराणा, सुरेश संघवी, अजय छाजेड़,अभय छाजेड़, उत्तम लालवानी
विजय सिंह सुराणा, अंतिमा संघवी, नीतू सुराना, स्वीटी सुराणा, साधना सुराणा, ज्योति चौधरी, संगीता छाजेड़, विपिन नाहटा, सारांश सुराणा, सोनू छाजेड़, कविता छाजेड़, अनिल सुराणा, प्रियंका जैन आदि उपस्थित रहे।