शाजापुर – पीड़ित ग्राम भदौनी निवासी सीताराम टंकी लगाने का काम करता है। शनिवार को भी वह प्रतिदिन की तरह अपने काम से निकल गया और उसकी पत्नी खेत पर गई थी। बच्चे स्कूल गए थे।
¶¶इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने सुबह करीब 10 बजे वारदात को अंजाम दिया।¶¶
एसआई हेमंत पटेल ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी ली और लोगों से भी पूछताछ की।गांव में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वहीं इस वारदात की जानकारी जब विधायक अरूण भीमावद को लगी तो वे भी गांव पहुंचे और फरियादी से चर्चा कर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा कर जल्द से जल्द इस वारदात खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पड़े – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !
यह भी पढ़ें – SIDBI Recruitment 2024 : SIDBI में ग्रेड ए और बी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती,www.sidbi.in से करें Online Registration
यह भी जाने – बागेश्वर धाम की आगामी कथा : NEW UPDATE श्री राम कथा का आयोजन 17-21 नवंबर के बीच नेपाल में किया जायेगा !