विदिशा

विदिशा- 29 बीएलओ को शोकॉज नोटिस जारीतीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने वालो के खिलाफ कार्यवाही

विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट

कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने मतदाता सूची के फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण के कार्यक्रम तहत तीस सितम्बर तक सभी बीएलओ द्वारा कार्यक्षेत्रों के मतदाताओें के घरों में जाकर बीएलओ एप के माध्यम से सत्यापन कार्य कराए जाने के निर्देश प्रसारित किए है। कलेक्टर श्री भार्गव को समीक्षात्मक बैठक के माध्यम से संज्ञान में लाया गया कि जिले के 29 बीएलओ द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का पालन खासकर मतदाता का बीएलओ एप के माध्यम से सत्यापन कार्य में आशातीत प्रतिशत नहीं किया गया है।

ऐसे सभी 29 लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को कारण बताओं पत्र जारी किया गया है और इन सबसे तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण का जबाव स्वंय उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जिन बीएलओ को कारण बताओं पत्र जारी किया गया है उनमें विदिशा नगरपालिका के दैनिक वेतन भोगी श्री सचिन जैन, संविदा कर्मी श्रीमती माला पंथी और श्री विक्रम रघंवुशी, एसएटीआई पॉलिटेक्निक के परिचालक श्री राकेश शर्मा, एकीकृत महिला

एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता शहनाज खॉन, श्रीमती ममता प्रजापति, श्रीमती योगिता गुप्ता, श्रीमती सीमा अहिरवार, सहायक शिक्षक उर्मिला शर्मा, श्री क्लाबेर लकड़ा, आरईएस के सहायक ग्रेड तीन श्री अमित कुमार शुक्ला, एमएलबी स्कूल के सहायक शिक्षक श्री सुधीर शर्मा शामिल है। इसके अलावा प्राथमिक शाला सियासी के प्राथमिक शिक्षक श्री सुरेश कुमार, शासकीय शाला भवन झगरिया कुरवाई के माध्यमिक शिक्षक श्री नानूलाल पंथी तथा कुरवाई विकासखण्ड में ग्राम गिरवासा की आंगनबाडी कार्यकर्ता रेखाबाई, घोसुआताल के रोजगार सहायक श्री सीताराम त्यागी, ग्राम माला की आंगनबाडी कार्यकर्ता मालती अहिरवार शामिल है।

सिरोंज अनुविभाग क्षेत्र में प्राथमिक शाला हीरापुर के शिक्षक श्री ओमप्रकाश छीपा, नवीन शासकीय प्राथमिक शाला भवन करईखेडा के शिक्षक श्री चिरोजीलाल जोशी, शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय सिरोंज के संगीत शिक्षक श्री रामस्वरूप राव, प्राथमिक शाला खेजड़ा के शिक्षक श्री मोहन बाबू पंथी शामिल है।

इसी प्रकार शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नियुक्त बीएलओ जिनके द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से सत्यापन कार्य में कोताही बरती गई है इस कारण से सत्यापन कार्य प्रभावित हुआ है ऐसे दस बीएलओ को भी शोकॉज नोटिस जारी किया गया है उनमें शासकीय प्राथमिक शाला झिरी के शिक्षक श्री ओमप्रकाश अहिरवार, शासकीय प्राथमिक शाला बंजारा टपरा के शिक्षक श्री फूल सिंह कुशवाह, शासकीय प्राथमिक शाला गढी के शिक्षक श्री श्याम बाबू कुशवाह, शासकीय प्राथमिक शाला छोटाखेडा के शिक्षक श्री अशोक मैना, शासकीय प्राथमिक शाला करैयाहाट के शिक्षक श्री कैलाश शाक्य, शासकीय प्राथमिक शाला लोधाखेडी के शिक्षक श्री तरूण कुमार बघेल, शासकीय प्राथमिक शाला निचरोन के शिक्षक श्री बाबूलाल राजपूत, शासकीय प्राथमिक शाल ऐंचदा के शिक्षक श्री निर्मल पन्ना, शासकीय प्राथमिक शाला भूतपरासी के शिक्षक श्री राजू लोधी तथा एकीकृत शासकीय हाई स्कूल थान्नेर के सहायक शिक्षक श्री लाल सिंह शाक्य शामिल है।

About The Author

Related posts