मंदसौर मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की सामाजिक संस्था बि.आर.फाउंडेशन द्वारा ,संजीत में रखा गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर…

कबीर मिशन समाचार,
मंदसौर संजीत/राहुल मेहर,

20 जुलाई 22 ,जिले में रक्त की कमी ना हो, सभी को पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था बि.आर. फाउंडेशन की आपदा प्रबंधन समिति द्वारा ग्राम संजित में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम शुरुआती तौर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा महापुरुषों के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
संजीत क्षेत्र में रक्तदान शिविर पहली बार रखा गया। जिसमें युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

और 21 यूनिट रक्तदान करवाया गया, जो कि सभी युवाओं ने अपने जीवन काल में पहली दूसरी बार रक्तदान किया
वही संस्था द्वारा सभी रक्त वीरों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में संस्था द्वारा सरकारी अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया
कार्यक्रम में विशेष तौर पर ब्लड बैंक से डॉ. नीलाेफर, डॉ.योगिता राेज संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार, जिला सचिव दशरथ चौहान, जिला मीडिया प्रभारी सूरज धनगर, आपदा समिति विष्णु चिल्लाेद ,स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रभु लाल धनगर, कृष्णा गहलोत स्टाफ नर्स, सरपंच राजेश बावरी, जिल्लू भाई, दीपक जैन, समाजसेवी मनीष बाफना, पत्रकार सहीम पठान, मंगलेश सूर्यवंशी, राकेश चौहान, बंशीदास बैरागी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संस्था निरंतर 3 सालों से शिक्षा और समाज सेवा में कार्यरत है आज मानव सेवा में एक और पुनीत कार्य किया।

शिविर के अंत में संस्था के संस्थापक कृष्णा परिहार द्वारा सभी रक्तवीरों एवं रक्तवीरांगनाओं का आभार व्यक्त किया

About The Author

Related posts