दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में एवं कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिक्षा विभाग, गृह पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत विभाग, जनसंपर्क विभाग एवं जिले के अन्य समस्त संबंधित विभागांे के समन्वय स दतिया जिले में 25 नवंवर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान
‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखवाडा के तहत जारी कैलेण्डर अनुसार गतिविधियों के आयोजन एवं अभियान के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अरविंद उपाध्याय को सहायक नोेडल अधिकारी बनाते हुए विभिन्न समन्वय विभागों के जिला
अधिकारियोें भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है,अभियान अंतर्गत कार्यक्रमों की श्रृखला में आज 2 दिसंबर 2024 को जिला कलेक्ट्रेट दतिया के सभाकक्ष में महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु शपथ, जीएनएम कॉलेज दतिया में संवाद एंव सेंवढ़ा ब्लाक के इंदरगढ के साईं इंटरनेशनल स्कूल में पीसीपीएनडीटी एक्ट पर रैली/चित्रकाला/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘
में तहत दतिया कलेक्टर माकिन ने जिला कलेक्ट्रेट दतिया के सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु शपथ दिलाई।कार्यक्रमों के प्रारंभ में अरविंद उपाध्याय ने उपस्थित प्रतिभागियों को अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बतायाकि शासन द्वारा बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु
विभिन्न कानूनों जैसे पीसीपीएनडीटी एक्ट घरेलु हिंसा अधिनियम-2025, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन, पॉक्सों अधिनियम एंव विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार में बताया l उपाध्याय ने प्रतिभागियों को महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, सी-बॉक्स एवं पुलिस हेल्प लाइन 100, वन स्टोप सेन्टर आदि के बारे में जानकारी प्रदान की ।
उपाध्याय द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी भ्रूण का परीक्षण लिंग चयन हेतु किया जाता है तो इस तरह का परीक्षण करने वाले डॉक्टर सोनोग्राफी सेन्टर का पंजीयन निरस्त किये जाने एंव जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम में मौजूद अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा नं उपस्थित प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि विशेष जागरूकता अभियान ‘‘हम होंगे कामयाब‘‘ पखबाडा* का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिये जिससे समाज में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जा सके।
इसी क्रम में मोनिका मिश्रा ने प्रतिभागियों को साइबर फ्राड एंव सोशल मीडिया के द्वारा किये जाने वाले साइबर क्राइम से सुरक्षा एवं सतर्कता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इंदरगढ के सांई इंटरनेशनल स्कूल में आयेाजित कार्यक्रम मं प्रतिभागी के रूप में उपस्थित
छात्रा लवी गुर्जर द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत के संबंध में प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गयी। विद्यालय संचालक धाकड द्वारा महिला सुरक्षा एवं सम्मान हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मंच का प्रभावी संचालन बाल संरक्षण अधिकारी धीरसिंह कुशवाह द्वारा किया गया।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply