भिंड मध्यप्रदेश

स्कूल है या कचरा घर शासकीय माध्यमिक विद्यालय मैं खड़ी है, झाड़ियां नहीं हुई सफाई..

कबीर मिशन समाचार,

भिंड,

” एक वर्ष से बंद पड़ा हेडपंप जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध “

भिंड 21 जुन 22, जिले के अटैक विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मदया पुरा के मजरा हेत का पुरा मैं स्थित माध्यमिक विद्यालय कचरा घर बना हुआ है विद्यालय में चारों तरफ घास फूस कांटेदार पेड़ उगाने से झाड़ियां ही झाड़ियां दिखने लगी है ,ना तो विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों ने सफाई करवाई और नहीं जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान दिया शिक्षण सत्र शुरू हो चुके हैं बरसात का मौसम भी आ चुका है बच्चों को स्कूल भेजने से पहले पालकों को डर सता रहा है कि विद्यालय में झाड़ियां होने से विषैले जीव जंतु बरसात के मौसम में निकलकर स्कूल में प्रवेश करेंगे ।

पालक खतरा महसूस कर रहे हैं इसलिए बच्चों को विद्यालय भेजने से कतरा रहे लेकिन ना तो शिक्षकों ने विद्यालय की सफाई करवाई और ना ही जिम्मेदारों ने ध्यान दिया है

🔴एक बरस से बंद पड़ा हेडपंप….

विद्यालय में लगा हेडपंप शो पीस बना हुआ है ग्रामीण बताते हैं करीब 1 बरस से हेडपंप बंद पड़ा हुआ है ना तो शिक्षकों ने उसे सुधर वाया और ना ही जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया है शिक्षण सत्र शुरू होने से अब बच्चे भी विद्यालय में जाएंगे लेकिन पानी न होने के कारण परेशानी उत्पन्न होगी

About The Author

Related posts