मध्यप्रदेश राजनीति

मप्र विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी की 10वीं सूची हुई जारी

कबीर मिशन समाचार जिला भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल से संजय सोलंकी की रिपोर्ट। भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार चुनाव का समीकरण देखने को मिल रहा है बीजेपी और कांग्रेस ने लगभग अपने सभी प्रत्यासियों की सूची जारी कर दी है। अब इस बीच बड़ी खबर आई है की बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने प्रत्यासियों की 10वीं सूची जारी कर दी है।

बहुजन समाज पार्टी धीरे धीरे समीकरण बनाती नजर आ रही है। जो इस प्रकार है। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मा. बहन कुमारी मायावती जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा व पूर्वमुख्यमंत्री उ.प्र.) के आदेशानुसार बहुजन समाज पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधान सभा आम चुनाव 2023 में घोषित उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की जाती है।

जो निम्नानुसार है-

1.श्री प्रधुम्न वर्मा 24 पोहरी, जिला शिवपुरी

2. श्री इन्दर सिंह उईक 107 मण्डला, जिला मंडला

3. श्रीमती सरोज रविन्द्र कोल 75, गुढ़, जिला रीवा

4. श्री मधुमास सोनी 74, रीवा, जिला रीवा

5. श्री पंजाब राव सोम कुंवर 125 सौसर, जिला छिंदवाड़ा

6. श्रीमती हेमंत ऋषिराज सिंह, 58 पवई, जिला पन्ना

7. श्री धर्मेन्द्र अहिरवार, जतारा 44, जिला टीकमगढ़

8. श्री राजेन्द्र शर्मा, चाचौड़ा 30, जिला गुना

9. श्री धर्मेन्द्र यादव, राघौगढ़ 31, जिला गुना

10. श्रीमती मनीषा राजेश धाकड़, 28 बमोरी, जिला गुना

11. श्री राकेश मन्डलोई, भगवानपुरा 186, जिला खरगोन

About The Author

Related posts