एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि रामकृष्ण नगर सारसी निवासी मुकेश मालवीय (38) की हत्या उसकी पत्नी ममता,
उसके प्रेमी राहुल मालवीय (27) और राहुल के दोस्त सुनील मालवीय (21) ने मिलकर की। वारदात जगदीश पाटीदार के खेत वाले मकान में हुई, जहां मुकेश रात को सो रहा था।पत्नी ने पति मुकेश के दोनों पैर पकड़े। प्रेमी और उसके दोस्त ने गला रेतकर हत्या कर दी।
घटनास्थल पर कटी हुई एक उंगली मिली थी।पत्नी ने दरवाजा खोलकर प्रेमी को अंदर बुलायाएसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि जांच में राहुल के मुकेश की पत्नी ममता के साथ अफेयर की बात पता चली। ये दोनों मुकेश को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे।
इसके लिए बुधवार रात को तीनों ने साजिश को अंजाम देना तय किया। योजना के तहत ममता ने मकान का दरवाजा खोलकर राहुल और उसके दोस्त सुनील को अंदर बुलाया। राहुल ने चाकू से मुकेश का गला रेत दिया।दोनों आरोपी मजदूर करते थे
इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले
आरोपी राहुल पिता नारायण मालवीय (27)
और सुनील पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय (21) भी खेती और मजदूरी का काम करते हैं।
घटना के बाद पुलिस ने साइबर सेल की सहायता ली, जहां राहुल और सुनील की लोकेशन घटनास्थल की ही पाई गई।
वहीं आरोपी सुनील की उंगली भी कटी हुई थी। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो दोनों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information