बुरहानपुर मध्यप्रदेश समाज

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिला अंतर्गत खकनार जनपद में बड़े धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस।

बुरहानपुर। कबीर मिशन समाचार। 9 अगस्त आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे जिले के आदिवासी भाइयों मैं उत्साह का माहौल देखा गया इसके अंतर्गत विशाल झूमते गाते हुए जुलूस निकाले गए जिसमें बढ़-चढ़कर समाज जनों द्वारा भाग लिया कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति को जिंदा रखने के लिए आदिवासी पोशाक के,आदिवासी जननायकों के भेस धारण कर झांकियां निकाली गई। इस दरमियान भीम आर्मी बुरहानपुर इकाई के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी झूमते गाते बजाते कहने लगे हमें आदिवासी संस्कृति को बचाना है

और वह हम सब मिलकर बचा सकते हैं। यदि यही कार्यक्रम जिला स्तरीय जिला मुख्यालय पर होता तो उसकी बात कुछ और ही होती क्योंकि हमें अब घर के बाहर निकलना पड़ेगा तब जाकर हमें अपना हक अधिकार मिलेगा गांव से निकलकर दिल्ली तक ठान लो।

तुम्हारा उद्धार सत्ता में बैठकर ई होगा अन्यथा आप यूं ही कोड़े मकोड़े की तरह कुचल दिया जाओगे। इस दरमियान उपस्थित विजय मेढे,रमजान तड़वी, लोकेश लोंढे, शिवराम कसडे आदि

About The Author

Related posts