दतिया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दतिया पुलिस की सख्ती जारी है।
शुक्रवार को यातायात थाना प्रभारी सपना शर्मा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से हूटर व सायरन लगे चार वाहनों को रोका गया और नियमों के विरुद्ध पाए जाने पर तत्काल उन्हें हटवाया गया।
चेकिंग अभियान के तहत इन वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 12,000 रुपये का चालान काटा गया।पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनधिकृत रूप से सायरन, हूटर, लाल-पीली-नीली बत्तियों का उपयोग न करें और यातायात नियमों का पालन करें।