मुरैना/पोरसा।भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पोरसा के द्वारा रेस्ट हाउस डाक बंगला पर भारत सरकार के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबलप्रताप सिंह तोमर रघु भैया का एक दिन प्रवास के दौरान स्वागत किया गया जिसमें रघु भैया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा इस भारत देश की रीड की हड्डी है युवा जिस और चलता है उस और वायु भी चलती है युवा हमेशा गलत दिशा में ना जाए अपने सही लक्ष्य की ओर बढ़ता रहे जीत हमेशा उसकी होती है
जिस प्रकार सत्य परेशान होता है परंतु पराजित नहीं होता युवा किसी ना किसी कार्य में अपने लक्ष्य में लगे रहे समय आने पर उसको उसका परिणाम जरूर मिलता है चाहे वह राजनीति क्षेत्र मैं रहकर कार्य करें या अपने शिक्षा क्षेत्र में या छात्र राजनीति में युवा अपनों से बड़ों का सदैव सम्मान करें गलत संगत में न पड़े
कार्यक्रम के इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ,संतोष सिंह तोमर ,संदीप उपाध्याय, कमल जाटव, शिवराज सिंह तोमर ,अरविंद सिंह तोमर ,अशोक सिंह तोमर ,संतोष शर्मा, सोनू तोमर, योगेश शर्मा, पवन शर्मा ,रमाकांत शर्मा ,सौरभ तोमर ,टिंकल सिकरवार ,राजेश वर्मा ,आशीष तोमर, मोनू शर्मा, सालीन तोमर ,राहुल बघेल ,राजा शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्तित रहे।