उत्तरप्रदेश देश-विदेश

पिकअप के टायर फटने से 18 घायल हुए।

पिकअप के टायर फटने से 18 घायल हुए।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामकोला थाना क्षेत्र के इंद्रसेनवा के पास अचानक पिकअप का टायर फट गया। जिस पर 18लोग सवार थे घायल हो गए। 6 लोगों को सीधे जिला अस्पताल भेजा गया जोकि 12 घायलों का इलाज रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में होने के बाद उन्हें भी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।


मिली जानकारी के अनुसार अपने रोजी-रोटी के लिए बिहार के प्रान्त बेतिया के शनिचरी थाना क्षेत्र के निवासी कुछ कपड़ा व्यवसायी खलीलाबाद से कपड़ा की खरीदारी कर पिकअप से कपड़ा लेकर अपने घर जा रहे थे। रविवार को लगभग 3:00 बजे के करीब रामकोला थाना क्षेत्र के इंद्रसेनवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक पिकअप का टायर फट गया और वह पलट गई । पिकअप सवार 18 लोग घायल हो गए । 6 गंभीर घायलों को एंबुलेंस से सीधे जिला अस्पताल भेजा गया। शेष 12 घायल लोगों को मोहम्मद गांठ आलम 45 वर्ष ,रसकी आलम 30 वर्ष, हकीम मियां 50 वर्ष, शरन मियां 40 वर्ष, अहमद 40 वर्ष, मुस्तफा 62 वर्ष, मुंसरिफ 32 वर्ष, हसीमुद्दीन 40 वर्ष, सुजाक मियां 27 वर्ष , डब्लू 29 वर्ष ,तैयब मियां 26 वर्ष, सैमुन 35 को एंबुलेंस से सीएचसी रामकोला लाया गया।

जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । रामकोला पुलिस पिकअप को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। वही दूसरे वाहन की सहायता से व्यापारियों के कपड़े को उन लोगों के घर भेज दिया गया।

About The Author

Related posts