गरोठ- कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
बबलू पुत्र रामलाल
मेघवाल (22) निवासी सिन्धुरिया थाना मिश्रोली झालावाड़ राज. ओर पत्नी मनबर बाई दोनो की 2-3 दिन पूर्व खुशी के वातावरण में शादी हुई । दोनो मोटरसाइकल पर बैठ कर साठखेड़ा में देवता के दर्शन करने आये थे । फुलखेड़ा बालाजी मंदिर के पास बाइक दुर्घटना में दोनो घायल हो गए । रास्ते से गुजर रहे जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेश सैठिया, राजेंद्र जैन, जगदीश ग्वाला द्वारा तुरंत व्यवस्था करते हुए घायलो शासकीय अस्पताल गरोठ पहुंचाया गया। दूल्हे के सिर पर अत्यधिक गंभीर चोट आई है, वह गम्भीर है । जिन्हें झालावाड़ रेफर किया गया है ।