कबीर मिशन समाचार।
मंदसौर। साफ स्वच्छ छवि वाले एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशों का पालन न करते हुए तस्करों से तगड़ी गठजोड़ के किस्से तो चौराहे पर चर्चा का विषय बन रहे हैं नारायणगढ़ थाना क्षेत्र से निकलती है जोधपुर के लिए डोडा चुरा से भरी गाड़ियां ।होती है थाना क्षेत्र से पायलटिंग नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में गाड़िया निकालने के मामले में पूर्व में भी चर्चा में रह चुका है ।बड़े तस्करों को छोड़ छोटी मछलियों को पकड़ने में रहे थाना प्रभारी व सब इंस्पेक्टर महाजन कामयाब लेकिन गठजोड़ के चलते कमर्शियल को नॉन कमर्शियल करने में भी कोतवाल ने देर न लगाई मल्हारगढ़ क्षेत्र में खपाने जा रही थी अल्टो कार से 90 किलो डोडा चूरा की रास्ते में रोककर 40 किलो नॉन कमर्शियल में तब्दील करने वाले थाना प्रभारी को अवार्ड से नवाजा जाना चाहिए अब देखना यह है कि कब होगी पुलिस कप्तान की तरफ से कार्रवाई। कई जगहों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें बयां कर रही हैं । इसकी तो पुलिस कप्तान ही जाच करवा सकते हैं हम तो सिर्फ उच्च अधिकारी को अवगत करा सकते हैं। नारायणगढ़ थाने की करतूतों को कॉल डिटेल व लोकेशन से हो सकता है पर्दाफाश।