राजगढ़

जीरापुर से बाबा रामदेव रुनिजा धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था हुआ रवाना

जीरापुर से बाबा रामदेव रुनिजा धाम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था हुआ रवाना

कबीर मिशन समाचार पत्र जिलाब्यूरो चीफ राजगढ़/पवन कुमार जाटव

            राजगढ जिले के जीरापुर शहर से आठ श्रद्धालु का एक जत्था रुनिजा धाम पीरों के पीर रामापीर बाबा रामदेव दर्शन के लिए मोटरसाइकिलओं द्वारा रविवार को रवाना हुआ । श्रद्धालुओं का जत्था सबसे पहले जीरापुर जाटव समाज के श्रीराम मंदिर में दर्शन करने पहुचा जहाँ पर जाटव समाज के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों हरिवल्लभ जी जोनवाल, मोहनलालजी आमेरिया, विनोद जी हिंडोनिया, राधाकिशन जी सोनगिरा,सुरेशजी जोनवाल, सुरेश जाटव, बाबूलाल जाटव, पुरुषोत्तम जोनवाल, रामचन्द्र जोनवाल, भगीरथ जी माकड़िया व जितेंद्र तिवारी पंडित जी द्वारा तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर सभी को रवाना किया गया। यह जत्था सबसे पहले दुधाखेडी माताजी दर्शन कर गांधी सागर डेम होते हुए कुकड़ेश्वर महादेव दर्शन करेंगे  व सांवरा सेठ दर्शन मंडपिया, शनि महाराज, नाथद्वारा, माउंटआबू  ओमबना, जोधपुर मसूरिया धाम होते हुए रामदेवरा दर्शन करेंगे।उसके बाद सालासर बालाजी,खाटूश्यामजी, पुष्कर ब्रह्मा जी मंदिर,दर्शन कर अजमेर,कोटा झालावाड़ होते हुए वापस जीरापुर पहुचेंगे यह यात्रा लगभग आठ दिनों की है । श्रद्धालुओं ने कहा कि घर परिवार तथा क्षेत्र की खुशहाली, अमन व शांति तथा क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना और अपनी मनोकामना पूर्ण को लेकर बाबा रामदेव रुनीजाधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालु में पवन जाटव पत्रकार, भूपेन्द्र जाटव, प्रकाश हिंडोनिया, तेजकरण जोनवाल, मानसिंह जाटव, शिवनारायण सोनगिरा, बद्रीलाल जाटव, जगदीश महलपुरिया,शामिल हैं।

About The Author

Related posts