आगर-मालवा शिक्षा

आनंद और उल्लास हो, हर घट में उत्साह हो- मांगीलाल कुलश्रेष्ठ कबीर भजन गायक

मध्प्रदेश शाशन के आनंद मंत्रालय, कि छवि संपूर्ण भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में अपना वर्चस्व कायम कर रही हैं। इस मंत्रालय द्वारा आनंदम कोर्स से लेकर आनंद उत्सव आनंद क्बल आनंद केलेंडर, अल्पविराम आदि अनेकों, आयोजनों से, जन जन में प्रेम, आपसी सदभाव तथा सहयोग की भावना जागृत की है में आनंदम सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,, नवाचारी शिक्षक, शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय टिकोन जनशिक्षा केंद्र बड़ागांव तहसील नलखेड़ा जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश।

आनंदम कोर्स कर अपनी अमृत वाणी, नेक और ईमानदारी की मिसाल कायम कर शासन की मंशा को उजागर कर रहा हूं मेरे विद्यालय में छात्र छात्राओं को समस्त स्टाफ को पंच सरपंचों, गणमान्य नागरिक बंधुओं को सामाजिक संगठनों को एवं हमारी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् नलखेड़ा के साथ मिलकर राष्ट्रिय भावना जागृत करने, सामाजिक समरसता, बनाए रखने और भौतिक जगत की चकाचौंध से दूर रहकर सबका साथ सबका विकास सबका कल्याण करने में एवम् हमारी सरकार की जन कल्याकारी योजनाओं को समाज में अंतिम पंक्ती में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे और वह शिक्षित, संगठित, स्वस्थ मस्त व्यस्त रह कर देश में कीर्तिमान स्थापित करें।

इसी तारतम्य में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् नलखेड़ा के तत्वधान में अयोजित आनंदम कार्यक्रम का मुख्य वक्ता बनकर सरदार पटेल महाविद्यालय नलखेड़ा में प्राचार्य महोदय श्री रावल साहेब की अध्यक्षता तथा प्रोफेसर श्री डाक्टर कुरिल के विषेश आतिथ्य में और तहसील कारवां संघ प्रभारी श्री राठौर साहेब व आयोजक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् नलखेड़ा के प्रभारी श्री प्रकाश जी शर्मा और उनकी टीम व बी एस, डब्ल्यू, एम एस डब्ल्यू के छात्र छात्राओं,ओर गणमान्य नागरिक बंधुओं के बीच इंसान किस प्रकार आंनद मय जीवन जी सके और दूसरो को भी जीने दे।

अल्प विराम के द्वारा अपनी संकुचित मानसिकता से उपर उठ कर विश्व कल्याण की भावना जगा ने के लिए अपने मालवीय स्वरचित आनंदम गीत,,, आनंदम खुद में समाहित हो रहा। अपने कृत्य से में जगत को जगा रहा से भाव विभोर कर दिया। सभी प्रतीभागियों ने स्काउट एवं गाइड की विषेश तालियों से झूम कर स्वागत किया । उद्बोधन प्राचार्य महोदय श्री रावल सर ने दिया आभार जन अभियान परिषद् नलखेड़ा के सचिव महोदय ने माना संचालन श्री पाटीदार जी ने किया

About The Author

Related posts