दतिया में एक पंचायत सचिव और एक रोजगार सहायक निलंबित। वरगांय की रोजगार सहायक और उनाव के तत्कालीन पंचायत सचिव निलंबित। रोजगार सहायक प्रियंका श्रीवास्तव और उनाव के तत्कालीन पंचायत सचिव राधेश्याम यादव निलंबित।
प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में रोजगार सहायक निलंबित। प्रधानमंत्री आवास में ठेकेदारी प्रथा चलाने
और 10 से 15 हजार रुपए कमीशन लेने की शिकायत के बाद उनाव के पंचायत सचिव राधेश्याम यादव निलंबित।
हितग्राहियों की शिकायत के बाद गिरी निलंबन की गाज। नवांगत जिला पंचायत सीईओ अक्षय कुमार तेम्रवाल की बड़ी कार्यवाही।