धार

धार। दो मासूम बच्चों व स्वयं की चौथी पत्नी की निर्मम हत्या का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

खलघाट (धार) कबीर मिशन समाचार पवन सावले

ग्राम शाला पुनर्वास में कत्ल करके कालू यादव व तीसरी पत्नी संगीता बाई फरार हो गए थे धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम साला पुनर्वास निवासी आरोपी कालू पिता शेरू यादव जाति भारुड उम्र 46 वर्ष दिनांक 21,11,2022 को साला पुनर्वास में स्थित अपने घर पर अपनी चौथी पत्नी ललिता बाई वह दो मासूम बच्ची उम्र 7 साल उम्र 3 साल की लोहे के एंगल व पाइप से तीनों के शरीर को क्षत-विक्षत कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी थी वह उसके बाद फरार हो गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कालू यादव की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार एसडीओपी राहुल खरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजकुमार यादव द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर कार्रवाई हेतु लगाया गया था वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी कालू पिता शेरू यादव पर ₹10000 का इनाम भी घोषित किया था।

जिससे सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी कालू अपनी तीसरी पत्नी संगीता बाई के साथ करमाल जिला सोलापुर महाराष्ट्र में ईट बनाने के भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहा है जिस पर धामनोद पुलिस द्वारा करमाल के क्षेत्र में दो-तीन दिन रुक कर आरोपी कालू की रेकी कर जानकारी निकाली जिसमें आरोपी कालू यादव अपनी पहचान छुपाकर नाम बदलकर ईट बनाने का काम भट्टे पर कर रहा था।

वही धामनोद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना धामनोद लेकर आए जहां से आरोपी कालू यादव उसकी तीसरी पत्नी संगीता बाई को धरमपुरी न्यायालय में पेश कर उठ जेल धरमपुरी में रखा गया आरोपी की पतारसी हेतु महत्वपूर्ण योगदान थाना प्रभारी राजकुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी प्रधान आरक्षक मनीष चौधरी मप्रआर832 सुशीला चौहान आरक्षक जितेंद्र मांडवी व साइबर सेल शाखा धार के आरक्षक प्रशांत चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Related posts