शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया
कबीर मिशन समाचार
क्षेत्रीय संवादाता तालोद
9589303139
ग्राम पंचायत तालोद मे मंत्री ना होने के कारण आम नागरिकों की मुसकिले बड़ रही आपको बता दें की ग्राम पंचायत तालोद बड़ा गांव माना जाता है यहां की मतदाता ओ की जन संख्या लगभग चार हजार के करीब मानी जाती है जिसमें दो से तीन आबादी जुड़ी हुई है जो की नयाखेड़ा, तारागढ़,टाकूडी
ग्राम पंचायत तालोद मे मंत्री जो की स्थाई मंत्री डाबडिया के रहने वाले उम्माशंकर शर्मा थे।
रिश्वत लेते हुऐ पकडाए गऐ जो की सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था जिनकी शिकायत ग्राम के लोगों द्वारा की गयी और उन्हें सस्पेंड किया गया आज करीबन दो माहा होने वाला है तालोद मे मंत्री जी के ना होने से गांव के नागरिक बहुत परेशान हैं पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं गांव के सरपंच भी ध्यान नहीं दे रऐ है।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत तालोद के पचं एवं कबीर मीशन क्षेत्रिय संवाददाता शिवम् बामनिया ने बताया की दो मााह होने वाला है। पंचायत में मंत्री ना होने के कारण ग्राम के आम नागरिक परेशान हैं
अतः पंचायत के चक्कर लगा कर थग है गांव मे लोगों का कहना है की हमारे गांव में हमें स्थानीय मंत्री की जरूरत है जो की आम नागरिक की समस्याओं का समाधान कर सके तो कूछ लोगों का कहना है पंचायत मे स्थानीय मंत्री नहीं हुवा तो हम आलोट जनपद पंचायत जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे।