भिंड मध्यप्रदेश समाज स्वास्थ

एंडोरी पुलिस ने चंद घंटों में ही किया अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बंटी गर्ग कबीर मिशन समाचार भिण्ड

मालनपुर/ गोहद/ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में एवं गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में एंडोरी पुलिस ने चंद घंटों में ही अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी नागेश शर्मा के अनुसार गुरुवार को फरियादी पुरुषोत्तम ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी गुरुवार को शाम 4 बजे घर से दुकान की कहकर निकली थी काफी देर बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी तो आसपास पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चल सका कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 363 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नागेश शर्मा ने मामले के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया अपहृत बालिका की दस्तयाब हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन मैं और गोहद अनु विभागीय अधिकारी पुलिस सौरव कुमार के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जिला पुलिस बल एवं साइबर सेल भिंड के तत्काल एक्शन में आ जाने से चंद घंटों में ही अपहृत बालिका को आरोपी शुगर सिंह जाटव उम्र 22 साल निवासी मडी खेड़ा तहसील कोलारस जिला शिवपुरी के कब्जे से मुक्त करा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नागेश शर्मा, प्रधान आरक्षक -देवेंद्र, पवन, लोकेंद्र सिंह ,नरेश कॉल ,आरक्षक- सोहनलाल खरे ,नीरज, रोहित जाट ,साइबर सेल भिंड के सहायक उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह एवं आरक्षक महेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही

About The Author

Related posts