दिनांक 25.09.2023 को रायपुर में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का छत्तीसगढ़ में होने वाले आम चुनाव में मिलकर लड़ने को लेकर न्यु राजेन्द्र नगर स्थित गुरू घासीदास सतनाम भवन में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.
जिसमें बसपा के राज्यसभा सासंद माननीय रामजी गौतम जी, केन्द्रीय कोआर्डिनेटर एड. नर्मदा प्रसाद अहिरवार जी, दाऊराम रत्नाकर जी प्रभारी, ओ.पी. बाचपेई जी प्रभारी, राधेश्याम सूर्यवंशी जी प्रभ्ज्ञारी, देवलाल सोनवंशी जी प्रभारी, हेमन्त पोयाम प्रदेशाध्यक्ष बसपा उपस्थित थे। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव, संजय सिंह कमरो प्रदेशाध्यक्ष, कुलदीप प्रजापति कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष, गोगंपा उपस्थित थे।
गठबंधन के अनुसार बहुजन समाज पार्टी 53 सीटों पर और और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। दोनो पार्टियों के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित थे। गठबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था। दोनों पार्टियों के नेताओं ने कहा कि आने वाले चुनावों में बसपा और और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गठबंधन की सरकार बनेगी और कांग्रेस / भाजपा की तानाशाही पूंजीवादी सरकार का अन्त होगा।