पन्ना : शनिवार, दिसम्बर , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आगामी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम के दृष्टिगत आज समीक्षा बैठक में हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अच्छे परीक्षा परिणाम की कार्ययोजना पर चर्चा की और गत वर्ष 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले स्कूल प्राचार्यों से बात कर अपेक्षित परिणाम के लिए जरूरी प्रयास के निर्देश दिए। साथ ही कमजोर शिक्षा स्तर के प्रत्येक बच्चे का चिन्हांकन कर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार कराने, योजनाबद्ध तरीके से ऐसे छात्रों पर ध्यान केन्द्रित करने, शाला से निरंतर अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूूल लाने के लिए प्रयास करने, पालक-अभिभावक से निरंतर संपर्क में रहकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने तथा बोर्ड परीक्षा के लिए शेष डेढ़ माह के समय में प्राचार्य एवं शिक्षक द्वारा भरपूर मेहनत कर अच्छा परिणाम देने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम रहने पर संबंधित प्राचार्य के विरूद्ध कार्यवाही होगी। प्रभारी कलेक्टर ने कुछ शैक्षणिक संस्थाओं में छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में कम उपस्थिति पर संस्था प्रमुख की जिम्मेदारी तय करने की बात कही।
बैठक में सभी प्राचार्यों को निम्न स्तर के बच्चों की साप्ताहिक मॉनीटरिंग कर बेहतर सुधार के लिए प्रयास करने, शिकायतों की विधिवत जांच कर निराकरण करने, प्राचार्य और शिक्षकों के अच्छे आचरण सहित बच्चों में भी शिक्षकों की अच्छी छवि जरूरी होने की बात भी कही। ज्ञान की दक्षता और पद की गरिमा अनुरूप कार्य करने और पदीय दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ नियमों की जानकारी से अपडेट रहने के निर्देश भी दिए। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि सभी प्राचार्य योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर बेहतर परीक्षा परिणाम दें। गत वर्ष 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालय में इस बार भी उसी श्रेणी की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई।दो प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिससमीक्षा बैठक में अमहा के हाईस्कूल प्राचार्य के बैठक से अनुपस्थित रहने एवं शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय पवई के प्राचार्य द्वारा बैठक में कोई जानकारी नहीं देने के कारण मौके पर ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्राचार्य और प्राधानाध्यापक को मंगलवार, 26 दिसम्बर से अपनी संस्था के कर्मचारी एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से 11 बजे के मध्य अवगत कराने के लिए कहा। साथ ही विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर शिक्षकों को परीक्षा तक अवकाश लेने पर अंकुश लगाने के लिए भी कहा। 28 दिसम्बर तक यू-डाइस तथा छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं अन्य छात्रों की प्रोफाइल अपडेशन कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। लापरवाही पर संबंधित कर्मचारियों की दो वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में डाइट प्राचार्य रविप्रकाश खरे, जिला परियोजना समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, योजना अधिकारी दर्शना शाखरे, सभी विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे।