कलेक्टर ने सहारिया वर्ग के आदिवासी युवा को दी नियुक्ति।
दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सहारिया जनजाति वर्ग के अजीत आदिवासी को में नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कलेक्टर माकिन द्वारा ग्राम
ललउआ पो. परासरी दतिया निवासी अजीत आदिवासी पुत्र स्व. मोहनलाल आदिवासी के द्वारा नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
जिसे संवेदना पूर्वक संज्ञान में लेते हुए परीक्षण उपरांत सहारिया युवा अजीत को भृत्य (चुर्तर्थ श्रेणी) के पद पर नियुक्ति दी।
यह भी जाने – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job