आगर-मालवा राजनीति

मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी-कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह

प्रातः 8ः00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना के साथ प्रारंभ होगी मतगणना

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ़ आगर आगर-मालवा 29 नवंबर।

विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा आगर एवं सुसनेर की मतगणना 3 दिसंबर को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में प्रातः 08ः00 बजे से की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक लेकर मतगणना की पूरी प्रक्रिया समझाई।

कलेक्टर ने कहा कि मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी, सुचारू एवं सुव्यवस्थित मतगणना के लिए सभी तैयारियां की गई है।

कलेक्टर ने बताया कि मतगणना प्रातः 08ः00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना के साथ प्रारंभ होगी तथा प्रातः 8ः30 बजे से ईव्हीएम की गणना होगी। मतगणना के लिए दोनों विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई जाएगी तथा पोस्टल बैलेट के लिए अलग से टेबल रहेगी। प्रत्येक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी रहेगी।

उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट 2 दिसम्बर को कोषालय से गणना स्थल पोलीटेक्नीक कालेज में निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों अथवा उनके प्रतिनिधि की उपस्थिति में अलग से बनाये गये स्ट्रागरूम मे रखा जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना कक्ष में जिन एजेंट को पास जारी होगा, वे ही प्रवेश कर सकेंगे तथा मतगणना कक्ष में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा।

बैठक में एसपी विनोद कुमार सिंह, एडीएम श्री आरपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, रिटर्निग अधिकारी आगर श्री सत्येन्द्र बैरवा, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधि तथा स्टेण्डिग कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

About The Author

Related posts