दतिया पूज्य सिंधु जनरल पंचायत की नवगठित 39 सदस्यीय कार्यकारिणी
समिति की प्रथम बैठक रविवार को पूज्य माता साहब आश्रम पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष धर्मदास भम्वानी द्वारा की गई एवं सचिव जयकिशन जेसानी द्वारा बैठक का संचालन किया गया। बैठक की शुरुआत में सचिव द्वारा सभी सदस्यों का
औपचारिक स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्यों को संक्षेप में प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को उनके पद,दायित्व एवं सदस्यता से संबंधित जानकारी दी गई।बैठक में समाज हित में विभिन्न समितियों के गठन की रूपरेखा तथा आगामी कार्य योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ,
जिसमे सभी सदस्यों की सहमति से समितियों का गठन व संबंधित समिति में पारंगत सदस्यों को प्रमुखता से जोड़ने का निर्णय लिया गया।सभी उपस्थित जनों ने सकारात्मक वातावरण में अपने विचार रखें, सिंधु समाज के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में समाज हित में एकजुटता
से कार्य करने की अपील की, बैठक के अंत में उपाध्यक्ष लालचंद आडवाणी द्वारा आभार व्यक्त किया गया, बैठक में उपाध्यक्ष महेश गुलवानी, प्रवक्ता दीपक सचदेवा, सहसचिव प्रदीप टिलवानी, देवेंद्र पमवानी, मोहन हिंदुजा, पुनीत टिलवानी,
हरीराम मोटवानी, शंकर जड़वानी, सत्यवान जुमनानी, नीरज साहित्य, राजकुमार गंगवानी, आनंद ज्ञानानी, रवि सुंदरानी, गिरीश ज्ञानानी, ओमप्रकाश टिलवानी, कमल खडर, शैलेंद्र मोटवानी, खेमचंद साहिबानी, गोपाल कुकरेजा, कृष् भवानी, सरदार महेंद्र सिंह एवं लालचंद बतरा आदि उपस्थित रहे।