छत्तीसगढ़ छिंदवाड़ा झारखंड देश-विदेश बालाघाट मध्यप्रदेश शिक्षा स्वास्थ

पातालकोट का दीपक नहीं रहा, जड़ी-बूटियों में जीवन खोजने वाले भारत के गिने चुने टॉप बोटानिस्ट में आते है डॉ. दीपक आचार्य

छिंदवाड़ा, (मध्यप्रदेश), 19 सितंबर, 2023।

पातालकोट में जड़ी-बूटियों में जीवन खोजने वाले और आर्युवेद पर कई पुस्तकें लिखने वाले डॉ. दीपक आचार्य का मंगलवार रात निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन पर चिकित्सा, मीडिया और लेखक जगत में शोक की लहर है। हिंद पॉकेट बुक्स (पेंगुइन स्वदेश) सहित तमाम प्रकाशन समूह ने दीपक आचार्य के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया है। जानकारी के अनुसार, नागपुर के एक अस्तपाल में मंगलवार रात लगभग 12.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि मल्टीपल हार्टअटैक के कारण उनका हार्ट फेल हो गया था। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में उनका उपचार हो रहा था।

48 वर्षीय डॉ. दीपक आचार्य माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी, इथनोबॉटनी विषय में पोस्ट डॉक्टरेट थे। वे पेशे से वैज्ञानिक थे। डॉ. दीपक आचार्य ने 9 किताबें, 50 से अधिक रिसर्च आर्टिकल और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं और सोशल मीडिया पर पांच हज़ार से पार लेख लिखे हैं। वे कई मीडिया संस्थानों में नियमित कॉलम भी लिखते थे।

वे भारत के गिने चुने टॉप बोटानिस्ट में आते है। इसके साथ ही वे वर्तमान में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड के सदस्य भी थे।

डॉ. दीपक ने कोविड महामारी के दौरान एक सशक्त कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई थी। वे हमेशा सजग रहकर घर में ही रहते हुए कोरोना से लड़ने के उपाय बताते थे। घरेलू उपचार के माध्मय से उन्होंने कई लोगों का जीवन बचाया। वे सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कई-कई घंटे लोगों को सलाह देते रहते थे। डॉ. दीपक आचार्य पिछले 25-30 वर्षों से मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के जंगलों की खाक छानते हुए हमारे पारंपरिक हर्बल ज्ञान, वहां के रहन-सहन और खान-पान पर विशेष अनुसंधान कर रहे हैं। दीपक आचार्य आदिवासी इलाकों में घूम-घूम कर इकट्ठा किए ज्ञान आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।

डॉ दीपक आचार्य का जन्म 30 अप्रैल, 1975 को मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में स्थित कटंगी में हुआ था। बाद में उनका परिवार छिंदवाड़ा आकर रहने लगा। छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थित डेनियलसन डिग्री कॉलेज से ही उन्होंने अपनी कालेज की पढ़ाई पूरी की।

इस संबंध में डेनियलसन कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ.एस.ए.ब्राउन ने कहा कि डॉ. दीपक आचार्य की अप्रत्याशित मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह हमारे सबसे अच्छे छात्रों में से एक थे। अपनी एमएससी पूरी करने के बाद उन्होंने उस अवधि के दौरान औषधीय पौधों पर शोध कार्य शुरू किया, उन्होंने पातालकोट क्षेत्र के आदिवासियों से उन जड़ी-बूटियों के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया, जिनका उपयोग वे विभिन्न बीमारियों के लिए कर रहे थे और इसका दस्तावेजीकरण किया।

उन्होंने अपना शोध अध्ययन डॉ. एम.के.राय के मार्गदर्शन में डेनियलसन कॉलेज में पीएचडी तक पूरा किया, लेकिन उनका औषधीय पौधों, आदिवासियों से संबंध और पातालकोट प्रेम पर शोध जारी रहा। उन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण काम किया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। सहपाठी कमलेश चौरासे के अनुसार डॉ दीपक आचार्य जी के जीवन का महत्वपूर्ण समय छिंदवाड़ा में ही बीता। उनका छिंदवाड़ा से अटूट रिश्ता था। डॉ. दीपक आचार्य को दीपक पातालकोट वाले के नाम से भी जाना जाता हैं। आपकी बहु चर्चित किताबो में इंडिजीनियस हर्बल मेडिसिन (आदिवासियों की औषधीय विरासत) हैं। जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने साल 2007 में विमोचित किया था।

जैसा कि ज्ञात डॉ दीपक आचार्य जी ने आदिवासियों के हर्बल ज्ञान को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने हेतु अहमदाबाद में अभुमका हर्बल्स के नाम से कम्पनी भी स्थापित की है। साथ ही छत्तीसगढ़ के जैव विविधता बोर्ड में बतौर आमंत्रित सदस्य अपना योगदान देते रहते है, एवं गुजरात सरकार तथा भारत सरकार के वन एवम पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी विषयों पर बतौर ‘सलाहकार’, नीति निर्धारण में अपनी अहम भूमिका में है।

About The Author

Related posts