भोपाल मध्यप्रदेश राजगढ़

Dr. Arab Faundation द्वारा मनाई गयी अमर शहीद भगत सिंह जयंती। शिक्षा ओर रोजगार को लेकर किया विचार।

कबीर मिशन समाचार । राजकुमार 7089513598

लिमाचौहान | आपको बता दे की आज दिनांक 28 सितंबर है, ओर 28 सितंबर 1907 को गाँव बंगा, जिला लायलपुर पंजाब मे जो की अब पाकिस्तान मे है वीर शहीद भगत सिंह जी का जन्म हुआ था।
भगत सिंह एक स्वतंत्रता सैनानी थे जिन्होंने चंद्रशेखर आजाद व अन्य क्रांतिकारी साथियो के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया था। पहले लाहौर मे बनी सेंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केंद्रीय संसद मे बम विस्फोट कर खुले विद्रोह की बुलंदी दी। ओर भागने से भी मना कर दिया, तब ब्रिटिश सरकार ने 24 मार्च 1931 को फांसी की सजा का आदेश दिया। लेकिन फैसला सुन क्रांतिकारियों का खुन खोल गया ओर आंदोलन की तैयारी होने लगी।

बोखला कर अंग्रेज सरकार ने एक दिन पहले हि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव तीनो को फांसी दे दी ताकि आंदोलन से बचा जा सके।

इसको लेकर क्रांतिकारियों ने महात्मा गांधी का भी विरोध जताया, “महात्मा गांधी हाय हाय, महत्मा गांधी वापस जाओ” के नारे के साथ विरोध जताया गया। पूछने पर बताया गया की आप चाहते तो साथियो को फांसी से बचाया जा सकता था।

ऐसे वीर शहीद भगत सिंह की 116 वी जयंती आज सारंगपुर के लिमाचौहान मे डॉ आम्बेडकर रिसर्च एण्ड बिजनेस फाउंडेशन द्वारा मनाई गयी। उनके विचारों ओर उनकी वीरता के चर्चे बताये, उनसे बच्चे बच्चे को शिक्षा लेनी चाहिए।
ओर शिक्षा ओर रोजगार पर प्रकाश डाला गया।
जिसमे डॉ राजेश शुर्यवंशी, राजकुमार आज़ाद, ब्रजमोहन मालवीय, गोकुल मालवीय, दिलीप चौहान, धर्मेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, बलराम वर्मा, जीवन वर्मा, जितेंद्र अहिरवार, देवकरण जी एवं साथी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts