उज्जैन मध्यप्रदेश

विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में निकाली गई, यात्रा में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दी गई, स्वास्थ्य शिविर भी लगाये गये

उज्जैन 18 दिसम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजनाओं पर आधारित विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में निरन्तर निकाली जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार 18 दिसम्बर को उज्जैन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में यात्राएं निकालकर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ दिलाई गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कमठाना जनपद पंचायत खाचरौद में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया। ग्राम बनबनी जनपद पंचायत बड़नगर में आयोजित कार्यक्रम में शासन की महत्वाकांक्षी जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से लोगों को जानकारी प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्राकृतिक खेती की जानकारी दी गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत महिदपुर की ग्राम पंचायत मालीखेड़ी में मंगलवार को निकाली जायेगी। विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में दीवार लेखन कर नागरिकों को जानकारी दी जा रही है।

About The Author

Related posts