उज्जैन क्राइम राजनीति

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही सघन चैकिंग के दौरान थाना चिमनगंज पुलिस , एफ.एस.टी टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान करीब 96 किलो चांदी की जप्त ।

आगामी लोकसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर में जिले के सीमावर्ती थानों के अंतरराज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर सख्ती से वाहन चैकिंग, संदिग्धों की चैकिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए।

इसी क्रम में दिनांक 02.04.24 को थाना चिमनगंज क्षेत्र के एफ.एस.टी प्वाइंट मकोड़िया आम पर थाना चिमनगंज पुलिस, एफ.एस.टी टीम द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग की जा रही थी।

तभी मोटर साईकिल चालक विजेंद्र निवासी उज्जैन व उसके साथी से करीब 96 किलो चांदी(70 नग कड़े) प्राप्त हुए, उक्त चांदी के संबंध में पूछताछ करने पर वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं करने तथा सन्तुष्टीपुर्वक जवाब न देने पर मौके से जप्त की गई।

About The Author

Related posts