जवाहर चौक अब हुआ अटल चौक बढ़ी शहर की सुंदरता
कबीर मिशन समाचार पत्र जिलाब्यूरो चीफ राजगढ़/पवन कुमार जाटव
जीरापुर। नगर में अटल चौक पर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण नगर परिषद के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला के समस्त एवं गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाड़ली बहनों को गैस रिफिल राज्य अनुदान राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाले जाने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा कि नगर परिषद का एक का एक वर्ष पूरा हो चुका है। नगर परिषद द्वारा शहर में बहुत ही सुंदर काम किया है। जीरापुर नगर परिषद की पूरी टीम नए आईडिया शहर में विकास काम कर रही है। पहले की तुलना त्यौहार बड़े उत्साह के साथ शहर मना रहा है। साथ ही जगह जगह नई सड़क बन रही है। सफाई के मामले में भी नगर परिषद पीछे नही है। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह ने कहा कि नगर परिषद द्वारा जिस जगह अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अपनी प्रथम घोषणा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाने एवं चौक का नाम भी अटल जी के नाम पर करने की घोषणा की थी। परिषद ने अपनी घोषणा को पूरा करते हुए ठीक एक वर्ष बाद उसी स्थान पर आज अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया। और चौक को भी नया नाम अटल चौक दिया गया।
इसी के साथ लोगो स्वच्छता अभियान व सभी कायाकल्प योजना के अंतर्गत भन्दावद रोड, नाथ समाज शमशान सड़क मार्ग, नई कोर्ट के समीप सड़क मार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही शहरवासियों को ओपन जिम की सौगात दी। आवास खेल मैदान पर बॉउण्डरी निर्माण होना है। साथ ही सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के अंतर्गत डेढ़ करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू किया जाने वाला है। खरला मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला सहित कई जगह सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होना है। तो वही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1251 लोगो को आवास योजना का लाभ दिला चुके है। संबल योजना का लाभ 153 लोगो को मिला है। 125 लोगो को राष्ट्रीय परिवार सहायता उपलब्ध कराई गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 1683 लोग लाभान्वित हो चुके है। शहर में प्रकाश व्यवस्था बेहतर की जिसकी तारीफ नगरवासी खुले मन से कर रहे है। शहर स्वच्छ बने इस आशय को पूरा करते हुए 02 कचरा वाहन खरीदे जा चुके है। भारत मे संस्कृति ही हमारा जीवन का आधार है।
इसी को देखते हुए छापीडेम पर चुनर अर्पण कर सुंदर और आकर्षक आयोजन किया। गर्मी में शहर के हर हिस्से में प्याऊ की व्यवस्था की साथ ही मवेशियों के लिए भी पानी की कई दर्जन टंकियां रखवाई गईं। जीरापुर के लोगो की राष्ट्र के प्रति भावना को देखते हुए नगर परिषद ने 51 फ़ीट तिरंगा स्वामी विवेकानंद चौराहे पर लगाया। यह तिरंगा लोगो को गौरान्वित कर रहा है। खिलचीपुर नाके पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा व कान्वेंट तिराहे पर देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
![](https://i0.wp.com/kabirmission.com/wp-content/uploads/2023/01/61be5bb7-5ac8-4225-b182-49135f0c05f0.jpg?resize=416%2C416&ssl=1)
इस कार्यक्रम के मौके पर पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, भूत पूर्व विधायक पुरसिंह पँवार, अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा, नगर परिषद उपाध्यक्ष हेमंत जोशी, कमल सिंह पंवार, विष्णु सिंह पंवार, दिनेश पुरोहित , ईश्वरसिंह तोमर, रामेश्वर टांक, मुकेश राठौर, श्याम सुंदर टेलर, सुनील हिंडोनिया, गिरिराज गुप्ता, बंकट माहेश्वरी, राजेन्द्र बंसल, गीताबाई जाटव सहित कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
साथ ही नगर परिषद अधिकारी मोहम्मद अलीखान, कमल भावसार,विजय राजकुराड़, कृष्णा मुंदड़ा, देवनारायण दांगी, ब्रजेश उपाध्याय सहित और भी नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारीगण व सभी वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका बहने एंव पत्रकारगण व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
![](https://i0.wp.com/kabirmission.com/wp-content/uploads/2023/01/61be5bb7-5ac8-4225-b182-49135f0c05f0.jpg?resize=416%2C416&ssl=1)