कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला प्रतिनिधि विशाल भमोरिया
खरगोन – जिले के कसरावद तहसील से करीब 15 की.मी. दूर ग्राम महाराजखेडी में दृतिय वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिसमे मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों से कार्यक्रम में पत्रकार पधारेंगे, कार्यक्रम का आयोजन क्राइम दर्पण समाचार पत्र के सह. संस्थापक अब्दुल रऊफ ख़ान करेगे। कार्यक्रम में दूर दराज से अधिक संख्या में पत्रकार बंधुओं का स्वागत वंदन किया जायेगा, तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों का व समाजसेवियों का भी सम्मान किया जाना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री व वर्तमान कसरावद विधायक श्री सचिन यादव जी होगे, तथा कबीर मिशन समाचार पत्र के प्रबंध संपादक आदरणीय रामेश्वर मालवीया जी, व अम्बेडकर प्रेस क्लब व रजनी गजभिये प्रधान संपादक युवा काफ़िला समाचार पत्र भोपाल से आकर कार्यक्रम में होगे शरीफ। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता रऊफ ख़ान ने बताया कि कार्यक्रम में तीन सो से पांच सो पत्रकार व समाजसेवी होगे शरीफ।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
पीडीपीएल कम्पनी में करोड़ों का चोरी कांड मामला
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।