करणी सेना, अ०भा०क्षत्रिय सभा, क्षत्रिय समाज महासंघ मैदान में।दतिया रियासत के 14 वें राजा के रूप में स्वयं को दतिया का महाराजा घोषित करने हेतु 6 अप्रैल को किए जा रहे,आयोजन राज्याभिषेक को लेकर जिले के क्षत्रिय समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है।
जिसके चलते क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि संगठनों करणी सेना, अ०भा०क्षत्रिय महासभा एवं क्षत्रिय विकास महासंघ ने जिला कलेक्टर संदीप माकन एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र मिश्रा को
अलग अलग ज्ञापन सौंपते हुए, कार्यक्रम पर रोक लगाने एवं संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग के साथ तीव्र आक्रोश का प्रदर्शन किया
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व भी नगर के कुछ गैर क्षत्रिय नागरिकों द्वारा भी इस आयोजन के विरोध में स्थानीय कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन दिया जा चुका है। ज्ञापन देने वालों में पूरन सिंह बुंदेला, बृजेन्द्र शाह बापा, रवि ठाकुर, शिरोमणि सिंह सोलंकी, वीर सिंह
परमार, लक्खू राजा, रजऊ राजा सुंदरपुरा, शैलेन्द्र बुंदेला, जयवेन्द्र सिंह परिहार, विजय बुंदेला पप्पी राजा, सोहन सिंह हण्टू राजा, श्यामपाल सिंह परमार, संजू राजा राठौड़, रिंकू बुंदेला, अमन बुंदेला, अक्षय राजा परमार, जितेन्द्र पठारी, मोनू राजा, रज्जू राजा,
जड़ेंल सिंह, अरविंद्र सिंह परमार, राहुल राजा परमार, धर्मेंद्र बेस, विक्की राजा बापा, नवनीत राजा बापा, भैयाराजा धीरपुरा, नन्हे राजा सेंगुवा, जयेंद्र सिंह सोमवंशी एड०, काका परिहार, पुष्पेंद्र सिंह परमार हथलई, चंचल राजा चौहान, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।