कबीर मिशन समाचार मध्य प्रदेश बंटी गर्ग ग्वालियर
ग्वालियर के समस्त वकीलों ने ग्वालियर जिला न्यायालय एवं हाईकोर्ट में बाबा साहब के मूर्ति के समर्थन में एवं बाबा साहब की मूर्ति का विरोध करने वाले हाईकोर्ट बार ग्वालियर के फैसले के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाने का काम किया इस दौरान लगभग 1000 से ज्यादा हस्ताक्षर कराए गए।
यह बहुत ही अतिनिंदनियी विषय है कि देश के संविधान निर्माता देश के पहले कानून मंत्री के तौर पर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति की स्थापना ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में की जा रही है द्वारा दिए गए ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए हाई कोर्ट के सहमति से इस मूर्ति की स्थापना जन सहयोग से की जा रही है
हाई कोर्ट बार को इस मूर्ति की स्थापना के लिए सहयोग करना चाहिए था लेकिन वह विरोध करती हुई नजर आ रही है आज एक बात और देखने को मिली की हाई कोर्ट बार के फैसले के बाद जो विरोध प्रदर्शन किया गया उसमें
हाई कोर्ट बार के आधे से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित नहीं हुए हाईकोर्ट बार भी दो धड़ों में बटी हुई नजर आई। हाई कोर्ट बार ग्वालियर के बाबा साहब की मूर्ति के विरोध के निर्णय के खिलाफ बार के उपाध्यक्ष सरनाम कुशवाह सहित तमाम एडवोकेट बार के इस निर्णय के खिलाफ लामबंद हुए।
इस हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप एड. राय सिंह ,एड विश्वजीत रतौनिया, एड श्याम छैया, एड राकेश कौशल,एड मुकेश कोली, एड किरण बंगाइया,एड सौरव कुशवाह,एड राहुल बरैया,एड दिलीप यादव,एड रिंकू सिंह, एड गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।