भोपाल मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश। तबादलों से हटी रोक 19 दिन में मप्र के 20 हजार कर्मचारी होंगे इधर से उधर।

कबीर मिशन समाचार। मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश। राज्य सरकार ने तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया है। इससे शनिवार से आगामी 5 अक्टूबर तक अफसरों और कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। इस दौरान 20 हजार से ज्यादा अफसर और कर्मचारी इधर से उधर होंगे। राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाने के संबंध में नीति-2022 को लागू किए जाने के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

तबादला नीति के अनुसार प्रत्येक जिला एवं राज्य के शासकीय कर्मचारी जो तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में आते हैं, उनके स्थानांतरण जिले के भीतर कलेक्टर के माध्यम से संबंधित विभाग के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद किए जाएंगे। सभी विभागों के राज्य संवर्ग के अंतर्गत विभागाध्यक्ष तथा शासकीय उपक्रमों में पदस्थ सीएमओ के ट्रांसफर आदेश मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद प्रशासकीय विभाग के द्वारा किए जाएंगे।

About The Author

Related posts