मध्यप्रदेश

मालनपुर। लहचूरे का पुरा पर कचरा घर बनाएगी नगर परिषद, प्रक्रिया शुरू

कुशल जैन मालनपुर। कबीर मिशन समाचार

मालनपुर/ मालनपुर नगर परिषद लहचूरे का पुरा के पास पड़ी सरकारी जमीन कचरा घर बनाने जा रही है और उसकी कवायद शुरू हो चुकी है।

मंगलवार को नगर परिषद सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया अपने हमले को साथ लेकर चिन्हित जगह पर पहुंचे और वहां जेसीबी से जगह को समतल करायाl पूर्व में ग्राम सिंघबारी के पास पहाड़िया पर कचरा घर के लिए जगह चिन्हित की गई थी, लेकिन पास ही गिर्राज मंदिर होने के कारण ग्राम वासियों ने विरोध जताया था। लेकिन अब नगर परिषद ने लहचूरे का पुरा के पास पड़ी भूमि को कचरा घर के लिए चिन्हित कर प्रक्रिया शुरु कर दी है।

कचरा घर बनने से इधर उधर फेंके जा कचरे एवं गंदगी से निजात मिलेगी एवं नगर परिषद क्षेत्र का सारा कचरा उसमें डाला जाएगा, बताया जा रहा है कचरे घर में कचरा शोधन यंत्र भी लगाए जाएंगे जिससे कचरे में निकलने वाली कबाड़ की चीजें प्लास्टिक, बोतल, लोहा , स्क्रैप को अलग किया जाएगा और बचे हुए कचरे का खाद बनाया जाएगा ताकि कचरा इकट्ठा ना हो पाए

About The Author

Related posts