भोपाल

रविदास वंशीय समाज के शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत मूलचंद मेधोनिया को संत रविदास रत्न सम्मान अवार्ड से सम्मानित

भोपाल। श्री संत रविदास सेवा संस्थान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा संत रविदास स्मृति राज सेवा पुरस्कार से सम्मानित संस्थान प्राचीन संत रविदास मंदिर, बरखेड़ा भेल, भोपाल द्वारा 18 वां युवा युवती परिचय सम्मेलन का विशाल आयोजन हुआ। इस अवसर पर रविदासिया समाज में जन्मे महान क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह जी और वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी की कार्यक्रम में झांकी बनाकर व एल ए डी के माध्यम से छायाचित्र के माध्यम से जन जन तक समाज के महान क्रांतिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित व सम्मान दिया गया।

मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा के चीचली में जन्मे समाज के महान शूरवीर मनीराम अहिरवार जी के सुपौत मूलचंद मेधोनिया को सामाजिक सरोकार, उत्कृष्ट पत्रकार व शहीद सम्मान से संत रविदास रत्न सम्मान अवार्ड से सम्मानित गुजरात प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं छै बार से लगातार विधायक पद पर समाज के गौरव माननीय श्री आत्माराम पवार जी एवं रविदासिया समाज के महान क्रांतिकारी महामंडलेश्वर स्वामी श्री सुरेश राठौर जी राष्ट्रीय आचार्य, माननीय श्री सूरज केरो राष्ट्रीय महामंत्री श्री गुरु रविदास विशव महापीठ एवं माननीय श्री बारेलाल अहिरवार प्रदेश अध्यक्ष श्री गुरु रविदास विशव महापीठ के करकमलों द्वारा शहीद सुपौत मूलचंद मेधोनिया को मंच पर सबसे पहले पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र फोटो एवं लगे में अवार्ड पहनाकर बिशेष रुप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के उत्तराधिकारी मूलचंद मेधोनिया के अलावा संत रविदास रत्न सम्मान अवार्ड से विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, श्री सूरज केरो, बैरसिया विधायक भक्तपाल सिंह राठौर, पंडित टी.आर.मिश्रा , श्री अमृत लाल जाटव जी के तीनों पुत्र जो कि पायलट बनकर समाज का नाम रोशन किया ऐसे प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

जिन्हें अवार्ड से विभूषित होने पर कार्यक्रम में पधारे केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी व केबिनेट मंत्री श्री डॉ.परभुराम चौधरी जी ने सभी सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए सम्मानितों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा कहा कहा कि हमारे समाज में जन्मे महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी को अभी तक किसी ने सम्मान नहीं किया देश के पहली संस्थान श्री बारेलाल अहिरवार जी की है जिन्होंने समाज के शहीद परिवार को सम्मान दिया। श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल के सभी सामाजिक लोगों व संगठन को बधाई दी गई।

About The Author

Related posts