पन्ना शिक्षा

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में दी जानकारी  

पन्ना : शनिवार, दिसम्बर 23, 2023, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना में कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में सहायक प्राध्यापक डॉ. आनंद चौरसिया एवं डॉ. अंकिता सोनी ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों की हितग्राही योजनाओं के बारे में बताया।

इस मौके पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए गांव की बेटी योजना, अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों के लिए आवास योजना, शोध छात्रवृत्ति, सिविल सेवा की तैयारी के लिए कोचिंग योजना, प्रतिभा किरण योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी जनकल्याण योजना, विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए संचालित योजना तथा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी दी गई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पन्ना के प्राचार्य  अमित दाहिया ने छात्र-छात्राओं को शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

About The Author

Related posts