क्राइम शाजापुर

पुलिस की कार्रवाई: ग्राम दुपाड़ा में जुआ एवं सट्टा खेल रहे बदमाशों को पकड़ा, 78 हजार रुपए भी बरामद

कबीर मिशन समाचार पत्र-शाजापुर
मांगीलाल भिलाला तहसील संवाददाता शाजापुर

जिला शाजापुर – शाजापुर जिले में बड़े पैमाने पर सट्टा एवं जुआ संचालित हो रहा है। ग्राम दुपाड़ा में भी बड़े पैमाने पर इस अवैध कारोबार की जानकारी एसपी यशपालसिंह राजपूत को मिली। एसपी ने एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन व एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में एक टीम बनाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने ग्राम दुपाड़ा में तीन अलग-अलग मामलों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 78 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

एसडीओपी दीपा डोङवे ने बताया शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे में अलग-अलग जगहों पर सट्टा एवं जुआ संचालित हो रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लोग जुआ खेलते पाएं गए। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने 3 सट्टे के मामले में दो अलग-अलग आरोपियों से लगभग 28 हजार रूपए तथा जुए के 3 प्रकरणों में 5 आरोपियों से लगभग 18 हजार रूपए व 4 आरोपियों से लगभग 17 हजार रूपये तथा 4 अन्य आरोपियों से 15 हजार रूपये की राशि भी बरामद की है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

इन आरोपियों पर की कार्रवाई।

इदरीश उम्र 25 निवासी
शंकर सिंह उम्र 40 निवासी दुपाड़ा
जमील रज्जाक शाह ठाकुर उम्र 37 निवासी इंद्र नगर पिपलिया नौलाय
सैयद खां उम्र 55 निवासी देवबल्दी दुपाड़ा
मोतीलाल उम्र 45 निवासी दुपाड़ा
कमल किशोर फुलेरिया उम्र 35 निवासी दुपाड़ा
राजेश उम्र 37 निवासी दुपाड़ा
रामचरण उम्र 57 निवासी दुपाड़ा
उमर खां उम्र 42 निवासी देवबालदी दुपाड़ा
अब्दुल हाफिज पिता छोटे खां उम्र 62 निवासी दुपाड़ा
हनीफ खां पिता अकबर खां उम्र 50 निवासी दुपाड़ा
शौकत खां पिता रज्जाक शाह उम्र 45 निवासी दुपाड़ा
दिनेश पिता गोपाल मालवीय उम्र 35 निवासी धोबी पचोर
शिवनारायण पिता गणपत फुलेरिया उम्र 45 निवासी दुपाड़ा
ईश्वर सिंह उम्र 60 निवासी दुपाड़ा
प्रेमनारायण उम्र 35 निवासी दुपाड़ा

About The Author

Related posts