मध्यप्रदेश मुरैना

मुरैना।मोटी रकम लेकर अपराधियों को एवं उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है पुलिस “भीम आर्मी”

मुरैना। मुरैना में मंगलवार को भीम आर्मी के द्वारा पीड़ित परिवार के साथ लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन वही ज्ञापन में बताया गया है कि मुरैना जिले में आए दिन गरीब दलितों पर अन्याय अत्याचार उत्पीड़न जैसा मामला बढ़ता चला आ रहा है घटना कैलारस थाना क्षेत्र के खुमान का पूरा रोड की ग्राम विगत माह में मुरैना जिले में आए दिन दलितों पर क्यों पर दबंगों गुंडों द्वारा उनकी जमीनों पर कब्जा करने व बलात्कार कर जान से मारने का प्रयास किया गया है

पीड़ित परिवार से थाने में पदस्थ पुलिस प्रशासन द्वारा मोटी रकम लेकर अपराधियों को बचाने एवं उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे हैं घटना कैलारस क्षेत्र की दिनांक 29/01/22 की है।

जमीनी विवाद को लेकर यादव वर्ग के 100 एवं 200 लोग एकत्रित होकर बाबूलाल जाटव के साथ-साथ 12 लोग को घर में घुसकर लाठी-डंडों परसों तलवार कट्टा से घायल कर दिया गया था तथा दुकान एवं घर में घुसकर लूट की जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना कैलारस में दर्ज हुई अपराधिक प्रकरण क्रमांक 37 दिनांक 29/01/22 से लेकर आज दिनांक तक अपराधीगणों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ज्ञापन देने वालों में नीरज चंसोरिया चंबल संभाग प्रभारी आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी, राधे श्याम रजक चंबल संभाग प्रभारी, सचिव सोनी चंबल संभाग अध्यक्ष ,बंटी मौर्य चंबल संभाग सचिव ,शशि कुमार पचौरी जिला अध्यक्ष ,मनोज सेमिल भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ,गौतम बौद्ध विधानसभा अध्यक्ष ,नितेश जुलानिया विधानसभा अध्यक्ष, केशव जाटव ,रूमाली जाटव, राजकुमार कोषाध्यक्ष भीम आर्मी, कालीचरण जोनबार शहर अध्यक्ष, भीम आर्मी जयपाल जरा रिया विधानसभा उपाध्यक्ष आकाश जरारिया विधानसभा कोषाध्यक्ष इत्यआदि लोग मौजूद थे।

About The Author

Related posts