मंदसौर

थाना भानपुरा के ग्राम भैसोदा में विगत दिनों हुई हत्या का आरोपी महावीर गुर्जर (5000 रु का इनामी) पुलिस गिरफ्त मे

तहसील गरोठ जिला मंदसौर
कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता, गरोठ

भानपुरा एवं गांधीसागर पुलिस द्वारा पकड़ा गया फरार आरोपी महावीर पिता परमानंद गायरी नि.भैंसोदा को
घटना दिनांक 12.12.2021 से लगातार था फरार
पुलिस टीमों द्वारा हत्या के आरोपी महावीर पिता परमानंद गायरी नि.भैंसोदांडी को रामपुरा दुधलाई से किया गया गिरफ्तार
पुलिस चौकी भैसोदामंडी थाना भानपुरा व थाना गांधीसागर पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही


श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री सुनील कुमार पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमहेन्द्रतारणेकर एव एसडीओपी गरोठ श्रीफुलसिंहपरस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.गोपाल सूर्यवंशी के कुशल निर्देशन में दिये गये दिशा निर्देशो से थाना प्रभारी गांधीसागर उनि लाखन सिह राजपूत एवं चौकी प्रभारी भैसोदामंडी उनि रितेशनागर एवं टीम द्वारा थाना भानपुरा के अपराध क्र. 549/2021 धारा 147,148,149,323,294,506,307,302 भादवि के 5000 रु इनामी आरोपी महावीर पिता परमानंद गायरी नि.भैंसोदामंडी को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 12.12.2021 को दिन मे भैरव मैरिज गार्डन भैसोदा में चल रहे एक शादी समारोह में अचानक कुछ हमलावरो द्वारा हमला कर तोडफोड की गई तथा विरोध करने पर मुख्य आरोपी शैलेन्द्र औझा द्वारा फायर आम्र्स से फायर किया गया जिससे श्री देवीलाल पिता उदयराम मीणा निवासी जमुनिया थाना शामगढ जिला मंदसौर के घायल हुऐ थे जिन की चिकित्सा के दौरान मृत्यु कारित हुई थी आरोपी महावीर पिता परमानंद गायरी नि.भैंसोदा भी शैलेन्द्र औझा के साथ उक्त घटना कारीत करने मे सम्मित था।

घटना पर से पुलिस द्वारा तत्काल 09 नामजद व अन्य आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लेकर घटना दिनांक से ही आरोपियों की धरपकड कर आरोपियो की गिरफ्तारी की रही है परंतु मुख्य आरोपी महावीर गुर्जर घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था आरोपी ने मंदीरो मे काटी फरारी । लगातार लगी 02 टीम थाना प्रभारी गांधीसागर उनि लाखनसिह राजपुत एवं चौकी प्रभारी भैंसोदामंडी उनि रितेश नागर व्दारा 50 से अधिक स्थानो पर दबीश देकर अथक प्रयासो के पश्चात दिनांक 31.01.2022 को रामपुरा दुधलाई जिला नीमच से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी महावीर पिता परमानंद गुर्जर उम्र 24 वर्ष नि. भैंसोदामंडी थाना भानपुरा जिला मंदसौर (म.प्र.) का है।

उक्तसराहनीय कार्य में निरी. गोपाल सूर्यवंशी थाना प्रभारी भानपुरा, उनि लाखन सिंह राजपुत थाना प्रभारी गांधीसागर ,उनि रितेश नागर प्रभारी पुलिस चोकी भैसोदामंडी, प्र.आर 328 नरेन्द्र चौधरी, आर. 110 रामकरणगुर्जर, , आर. 881 धर्मेश बैरागी, आर. 170 वसीम, आर. 708 जतिन, आर.561 विकास बोरासी आर. 798 गिरीराज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

About The Author

Related posts