मध्यप्रदेश राजगढ़

थाना पचोर/राजगढ़ । आगनवाडी कार्यकर्ताओ से पैसो की मॉग कर धमकाने व शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने वाले आरोपी को भेजा जेल l

कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़

देवेंद्र सिंह भिलाला

पचोर पुलिस की कार्यवाही

जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वापमी (भापुसे) एवं अतिरिक्तट पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के निर्देशन मे असमाजिक तत्वो के विरूद्ध सख्त कार्यवही कि जा रही है ।

उसी तारतम्य मे सारगपुर एसडीओपी श्रीसुश्री जोईसदास के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पचोर श्री डी पी लोहिया के नेतृत्व मे थाना पचोर पुलिस द्धारा दिनांक 14.09.22 को आगनवाडी कार्यकर्ताओ से पैसो की मॉग करने वाले आरोपी मुकेश धाकड निवासी पटाडिया धाकड को भेजा जेल । दिनांक 14.09.22 फरियादिया ने अपने पति के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया दिनांक 13.09.22 को सुबह 10:30 बजे करीब मुकेश धाकड आगनवाडी मे आया और प्रार्थीया तथा शारदा मालवीय से बोला कि तुम दोनो मुझे पाच पाच हजार रूपये हर महिने दोगे अगर नही दोगे तो मै फोटो खींचकर न्यूज पेपर मे छापूंगा और बोला कि कल 10:30 बजे आउंगा पाच पाच हजार रूपये तैयार रखना,

आज सुबह 10:30 बजे करीब प्रार्थीया और सहायिका शारदा मालवीय बच्चो को खाना खिला रहे थे । गाव का मोहन सिह राजपूत मेरे पति आगनवाडी में थे। तभी मुकेश धाकड आया और प्रार्थीया व शारदा मालवीय से रूपये मांगने लगा, प्रार्थीया ने मना किया तो प्रार्थीया को गंदी गंदी गालिया देने लगा ,जोर जोर से चिल्ला चौंट करने लगा तो आगनवाडी मे खाना खा रहे बच्चे डर के कारण भाग गये ।

फिर प्रार्थीया के पति और मोहन सिह राजपूत ने मुकेश को समझाने का प्रयास किया,जो नही माना और देख लेने की धमकी देकर वहा से चला गया ।उक्त रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294, 353, 384, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।आरोपी मुकेश धाकड निवासी पटाडिया धाकड को माननीय न्यायालय s3 जेला भेजा गया । उक्तन सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी श्री डी पी लोहिया ,सउनि सुरेश मेवाडे , प्रआर 602 राजेन्द्र सिह , आर 802 देवेन्द्र जाट,आर 494 अर्जुन राजपूत की मुख्य् भूमिका रही ।

About The Author

Related posts